Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsPatanjali Mega Store Robbery Police Register Case After Two Days Suspects Detained

पतंजलि मेगा स्टोर से लूट के मामले में दो दिन बाद केस दर्ज

पतंजलि के मेगा स्टोर में 2 जनवरी की रात को लूट की घटना हुई, जब दो युवक असलहा लेकर अंदर घुसे और स्टोर के कर्मचारियों को डरा धमकाकर 40 हजार रुपये लूट लिए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSat, 4 Jan 2025 04:50 PM
share Share
Follow Us on

पतंजलि के मेगा स्टोर से लूट के मामले में पुलिस ने दो दिन बाद केस दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस जल्द ही खुलासा कर सकती है। बाजपुर रोड पर पतंजलि का मेगा स्टोर है। मैनेजर शेर सिंह बिष्ट ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 2 जनवरी की शाम वह और सेल्समैन आशीष अग्रवाल स्टोर में थे। रात करीब साढ़े आठ बजे दो युवक असलहा लेकर स्टोर में घुस आए। इनमें से एक युवक ने आते ही काउंटर पर गोली मार दी। फायर होने से पतंजलि के कर्मचारी सहम गए। आरोप है कि बदमाशों ने दोनों को तमंचे के बल पर डरा धमकाकर दिन भर की बिक्री के करीब 40 हजार रुपये गल्ले से लूट लिए। बदमाशों ने दोनों के मोबाइल फोन भी छीन लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। स्टोर के सेल्स मैनेजर शेर सिंह की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें