Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsPanic in Manpur as Two Leopards Spotted Video Goes Viral

मानपुर रोड पर दिखे दो गुलदार, मचा हड़कंप

मानपुर रोड पर दो गुलदारों के एक साथ दिखने से हड़कंप मच गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गुलदारों को पकड़ने की मांग की। वन अधिकारियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरFri, 20 Dec 2024 05:05 PM
share Share
Follow Us on

मानपुर रोड पर एक साथ दो गुलदार दिखने से लोगों में हड़कंप मच गया। घटना का वीडियो में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसके बाद लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है। वहीं वनाधिकारियों ने मानपुर में गश्त बढ़ा दी है। गुरुवार देर रात मानपुर रोड स्थित एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में दो गुलदार कैद हुए है। वहीं गुलदार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने गुलदार को पकड़ने की वन विभाग से मांग की है। काशीपुर रेंज के रेंजर देवेंद्र रजवार ने बताया कि मानपुर रोड पर दो गुलदार का वीडियो मिला है। वीडियो के आधार पर मानपुर क्षेत्र में वनकर्मी गश्त लगाकर उनका मूवमेंट चेक कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें