मानपुर रोड पर दिखे दो गुलदार, मचा हड़कंप
मानपुर रोड पर दो गुलदारों के एक साथ दिखने से हड़कंप मच गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गुलदारों को पकड़ने की मांग की। वन अधिकारियों ने...
मानपुर रोड पर एक साथ दो गुलदार दिखने से लोगों में हड़कंप मच गया। घटना का वीडियो में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसके बाद लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है। वहीं वनाधिकारियों ने मानपुर में गश्त बढ़ा दी है। गुरुवार देर रात मानपुर रोड स्थित एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में दो गुलदार कैद हुए है। वहीं गुलदार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने गुलदार को पकड़ने की वन विभाग से मांग की है। काशीपुर रेंज के रेंजर देवेंद्र रजवार ने बताया कि मानपुर रोड पर दो गुलदार का वीडियो मिला है। वीडियो के आधार पर मानपुर क्षेत्र में वनकर्मी गश्त लगाकर उनका मूवमेंट चेक कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।