Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsOpposition Leader Yashpal Arya Inaugurates Development Projects Worth Over 3 Crore in Bajpur

बाजपुर में नेता प्रतिपक्ष आर्य ने 3 करोड़ से अधिक विकास कार्यों के किये लोकार्पण, शिलान्यास,

बुधवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य अपने विधानसभा क्षेत्र में पहंुचे। यहां उन्होंने अलग अलग क्षेत्रों में 3 करोड से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरWed, 11 Dec 2024 07:43 PM
share Share
Follow Us on

-अपने विधानसभा क्षेत्र बाजपुर भ्रमण पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य -कहा, हमने हमेशा की विकास की राजनीति, जहां जरूरत है वहां कार्य कराए

बाजपुर, संवाददाता। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग क्षेत्रों में 3 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने उनके सामने कुछ समस्याएं भी रखीं, जिनका निस्तारण उन्होंने मौके पर ही किया।

नेता प्रतिपक्ष आर्य ने अपने भ्रमण के दौरान 249.19 लाख रुपये की लागत से राज्य योजना से हाईवे स्थित एसएन इंटर कॉलेज से सरकड़ा, मेहता फार्म से सरकड़ा, बाजपुर में रेलवे सीमा तक मार्ग निर्माण कार्य, विधायक निधि से 11.48 लाख रुपये की लागत से निर्मित तीन मार्गों का लोकार्पण किया। इसके अलावा 67.71 लाख रुपये लागत के ग्रामसभा मड़ैया बख्शी से हाथी कुंडा मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। सुल्तानपुर पट्टी के आदर्शनगर में नेता प्रतिपक्ष ने 4.67 लाख रुपये की लागत से तैयार की गई पानी की पाइप लाइन का लोकार्पण किया। वहीं सुल्तानपुर पट्टी में आयोजित कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उन्होंने हमेशा विकास की राजनीति की है। जहां विकास की जरूरत रही, वहां उन्होंने पहल की। वहीं किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरमिंदर सिंह लाडी ने कहा कि जब से यशपाल आर्य बाजपुर के विधायक निर्वाचित हुए हैं, विधानसभा क्षेत्र के दिन बहुरै हैं। इस मौके पर हरमिंदर सिंह लाडी के अलावा विधायक प्रतिनिधि डीके जोशी, पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख जोरावर भुल्लर, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष पवन शर्मा, सुल्तानपुर पट्टी के कांग्रेस नगर अध्यक्ष एजाज हुसैन, अधिवक्ता मोहम्मद रफी, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद जान, अजमुद्दीन, जुम्मा भारती, मनोज सैनी, बृजेश, अशोक वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें