स्वयंसेवियों को दी डिजिटल इंडिया की जानकारी
राधेहरि राजकीय महाविद्यालय के सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर के छठे दिन गुरुवार को स्वयंसेवियों को डिजिटल इंडिया के बारे में विस्तार से बताया गया।

काशीपुर। राधेहरि राजकीय महाविद्यालय के सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर के छठे दिन गुरुवार को स्वयंसेवियों को डिजिटल इंडिया के बारे में विस्तार से बताया गया। शिवलालपुर डल्लू प्राइमरी स्कूल में आयोजित शिविर में स्वयंसेवियों ने शिविर स्थल के आसपास सफाई की। उसके बाद वहां के छात्रों के साथ सत्र कराया गया। बौद्धिक सत्र में कॉमर्स की प्रोफेसर डॉ. पूजा ने डिजिटल इंडिया के तहत चल रहे विभिन्न प्लेटफार्मों की जानकारी दी। उनके बाद जूलॉजी विभाग के प्रो. सचिन बोहरा ने टाइम मैनेजमेंट को लेकर बच्चों के सम्मुख अपने विचार रखे। यहां कार्यक्रम अधिकारी डॉ.ममतेश, डॉ. कुंवरपाल सिंह, डॉ. पद्मा वशिष्ठ, डॉ.संतोष कुमार आदि मौजूद रहे l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।