सेवाभाव व समाज सेवा में तत्पर रहें स्वयंसेवी
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापपुर के सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन गुरुवार को शिविरार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा उनके विशिष्ट कार्यों की स
काशीपुर। अटल उत्कृष्ट राइंकॉ प्रतापपुर के एनएसएस शिविर में स्वयं सेवकों ने नशामुक्ति, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण जागरूकता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, रक्तदान, साइबर फ्राड, मतदाता जागरूकता अभियान समेत विभिन्न गतिविधियों से क्षेत्रवासियों को जागरूक किया। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त नेवी ऑफिसर शिव सिंह रावत ने समापन मौके पर कहा कि आज युवा देश का भविष्य होने के साथ-साथ समाज की दशा और दिशा बदलने में समर्थ है। उन्होंने शिविरार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस शिविर के माध्यम से जो भी आपने सीखा है, उसे सेवाभाव के साथ अपने कर्तव्यों से समाज में जागृति पैदा करें। यहां प्रधानाचार्य दीपक कुमार गंगवार, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी हरक सिंह रावत, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष कंचन, वरिष्ठ प्रवक्ता एसएस सजवाण, सेवानिवृत्त शिक्षक राजेंद्र सिंह रावत, एलडी कबडवाल, डीके पांडेय, कविता राणा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।