शिविर में पर्यावरण दोहन पर जताई चिंता
काशीपुर। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज के तत्वावधान में चल रहे सात दिवसीय शिविर में बौद्धिक सत्र के दौरान विशिष्ट अतिथि बायोलॉजी प्रवक्ता कौशलेश कुमा
काशीपुर। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में सात दिवसीय शिविर में बौद्धिक सत्र के दौरान विशिष्ट अतिथि बायोलॉजी प्रवक्ता कौशलेश कुमार गुप्ता ने स्वयं सेवकों को संबोधित किया। कहा कि जहां विज्ञान और प्रौद्योगिकी से विकास की गति बड़ी है, वहीं पर्यावरण का दोहन भी काफी हद तक हुआ। उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी दीपक शर्मा ने स्वच्छता को व्यवहार में लाने के लिए प्रोत्साहित किया। विशेष आमंत्रित राजकीय इंटर कॉलेज पाटकोट (नैनीताल )के प्रभारी प्रधानाचार्य मो. शेर अफगन ने एनएसएस स्वयंसेवकों को अनुशासन में रहने का तरीका सिखाता है। प्रतापपुर चौकी प्रभारी बीएस सामंत ने स्वयं सेवकों को डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड से बचाव की जानकारी दी। मिशन ड्रग फ्री देवभूमि, नशा मुक्ति अभियान के तहत पैंफलेट बांटे। यहां कार्यक्रम अधिकारी हरक सिंह रावत, राजेंद्र सिंह रावत, एलडी कबडवाल, पीयूष पंत, गोविंद भट्ट, फरखंदा जमी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।