खुशहाल काशीपुर डिजिटल एप से घर बैठे होगा समस्याओं का निराकरण
काशीपुर में समस्याओं के निदान के लिए एक नई ऐप 'खुशहाल काशीपुर' लॉन्च की गई है। लोग जियो टैग के साथ अपनी समस्याएँ दर्ज कर सकेंगे। काशीपुर डवलपमेंट फोरम संबंधित विभागों से संपर्क कर समस्याओं का समाधान...
अपनी समस्याओं का निदान कराने के लिए लोगों को अब ऑफिसों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। काशीपुर के दो सर्राफा व्यवसाइयों की पहल पर एक ऐप लांच किया जा रहा है। खुशहाल काशीपुर डिजिटल एप पर लोग जियो टैग के साथ अपनी समस्याएं अंकित करा सकेंगे। काशीपुर डवलपमेंट फोरम द्वारा इन समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित विभागों से संपर्क किया जाएगा। काशीपुर में समस्याओं के निराकरण के लिए काशीपुर डवलपमेंट फोरम (केडीएफ) लगातार प्रयासरत हैं। इसी क्रम में रामनगर रोड पर ब्रांडेड ज्वैलरी का कारोबार करने वाले शोभित अग्रवाल व शक्ति प्रकाश अग्रवाल ने आपसी चर्चा के बाद शहर की समस्याओं के निराकरण के लिए एक ऐप बनाने का निर्णय लिया। शेभित के पुत्र प्रणय अग्रवाल इसमें सहयोग कर रहे हैं। बुधवार को केडीएफ के द्रोणासागर स्थित कार्यालय पर ऐप की लाचिंग की गई। खुशहाल काशीपुर डिजीटल ऐप में नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और समस्या के साथ जियो टेगिंग कर अपनी शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी। केडीएफ के अध्यक्ष राजीव घई ने बताया कि ऐप पर दर्ज होने वाली शिकायतों का निराकरण कराने के लिए एक जनसंपर्क अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। इस मौके पर प्रमोद अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, डा. केके अग्रवाल, डॉ. तरुण सोलंकी, विभोर गर्ग, दीपांक अग्रवाल, सिद्धांत गोयल, रामचंद्रअग्रवाल, विकास अरोरा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।