Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsMunicipal Election Guidelines Candidates Briefed on Expenditure and Code of Conduct

प्रत्याशी आचार संहिता का पालन करें : एसडीएम

जसपुर में निकाय चुनाव को लेकर आरओ ने अध्यक्ष और सभासद पद प्रत्याशियों की बैठक की। बैठक में आचार संहिता का पालन करने और चुनावी खर्च का लेखा जोखा रखने की प्रक्रिया बताई गई। एसडीएम ने शांति बनाए रखने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSun, 5 Jan 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on

निकाय चुनाव के खर्च का लेखा जोखा रखने, अनुमति लेने की प्रकिया बताई जसपुर, संवाददाता। निकाय चुनाव को लेकर आरओ ने अध्यक्ष और सभासद पद प्रत्याशियों की बैठक कर उन्हें आचार संहिता का पालन करने को कहा। रविवार को ब्लॉक सभागार में बैठक में आरओ चतर सिंह चौहान ने अध्यक्ष पद के 14, सभासद पद के 100 प्रत्याशियों को बुलाया था। एसडीएम ने खर्च का लेखा जोखा रखने के बारे में बताया और आचार संहिता पालन करने को कहा। आरओ ने प्रत्याशियों को चुनावी बैठक की अनुमति लेने की जानकारी दी। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने शांति बनाने की अपील की। निर्वाचन व्यय प्रभारी राकेश चिनवाल ने खर्चों की बारीकियों को बताया। कुछ प्रत्याशियों ने समस्याओं का निराकरण कराया। यहां एआरओ शैलेंद्र मेहरा, नरेंद्र रावत, निर्वाचन लिपिक आसिफ सिददीकी, रोशन, नौशाद सम्राट, वसीम सिददीकी, सुल्तान भारती, अहमद, अशोक खन्ना, रोबी पधान, नफीस मेंबर, इशहाक मेंबर, ऋषिपाल रहे।

फोटो- 06 जेएसपी 02 जसपुर में प्रत्याशियों संग बैठक करते एसडीएम एवं अन्य अफसर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें