Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsMP Orders Launch of Road Projects Worth Over 2 Crore in Jasipur
जसपुर में विधायक ने सड़कों का काम शुरू कराया
जसपुर। राज्य योजना के तहत स्वीकृत दो करोड़ रूपये से अधिक के कार्यों का विधायक ने शुभारंभ कराया। रविवार को 1.47 करोड़ रुपये से बनने वाली गौरा फार्म से
Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSun, 11 May 2025 05:05 PM

जसपुर। राज्य योजना के तहत स्वीकृत दो करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का विधायक ने शुभारंभ कराया। रविवार को 1.47 करोड़ रुपये से बनने वाली गौरा फार्म से राधा स्वामी भवन होते हुए हिडंबा देवी मंदिर तक की तीन किमी लंबी सड़क एवं 61 लाख रुपये की हाईवे से लालपुर बक्सौरा तक एक किमी लंबी सड़क का विधायक आदेश चौहान ने नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। साथ ही अफसरों से सड़क निर्माण में गुणवत्ता लाने को कहा। यहां सलामत प्रधान, सुखवीर सिंह,गजेद्र सिंह, इख्तियार बब्लू, सर्वेश सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।