Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsMotorcycle Accident Claims Life of Young Man Wife Critically Injured

जसपुर में सड़क हादसे में पति की मौत, पत्नी घायल

दुर्गापुर गढ़ीनेगी में एक सड़क हादसे में 37 वर्षीय बचन सिंह की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी गुरप्रीत कौर गंभीर रूप से घायल हो गई। शनिवार शाम को बाइक चलाते समय अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मारी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSun, 8 Dec 2024 04:41 PM
share Share
Follow Us on

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। शनिवार देर शाम दुर्गापुर गढ़ीनेगी, थाना कुंडा निवासी 37 वर्षीय बचन सिंह अपनी पत्नी गुरप्रीत कौर के साथ बाइक से अपने घर जा रहा था। बीएस वी इंटर कॉलेज के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार कर रहे डॉक्टर ने बचन सिंह को मृत घोषित कर दिया। गुरप्रीत कौर को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि शनिवार की देर शाम बी एस वी इंटर कॉलेज के पास एक्सीडेंट होने की सूचना मिली थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बाइक को सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली में खड़ा कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें