विधायक ने अस्पताल में जाना मरीजों का हाल
विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर भर्ती मरीजों से अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं के बारे पूछकर डॉक्टरो को जरूरी निर्देश दिए।साथ ही पालिक
- जसपुर अस्पताल का विधायक चौहान ने किया दौरा - ईओ को कीटनाशक का छिड़काव, फॉगिंग कराने को कहा
जसपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर विधायक आदेश चौहान ने भर्ती मरीजों से अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा और डॉक्टरों को जरूरी निर्देश दिए। साथ ही पालिका ईओ को कीटनाशक का छिड़काव, फॉगिंग कराने को कहा। विधायक चौहान ने गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर अस्पताल में भर्ती रोगियों से अस्पताल में दी जा रही दवा और सुविधाओं की जानकारी ली। रोगियों ने विधायक को बताया कि अस्पताल में सभी दवा व सुविधाएं मिल रही हैं। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धीरेंद्र गहलोत से दवा की उपलब्धता की जानकारी ली। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि सभी दवा अस्पताल में उपलब्ध है। जिस दवा की कमी होती है। उसकी डिमांड भेज दी जाती है। विधायक ने बताया कि अस्पताल की व्यवस्थाओं में पहले से सुधार हुआ है। सभी बेड रोगियों से भरे हैं। पूर्व में रोगियों को रेफर कर दिया जाता था। अस्पताल की ओपीडी में इजाफा हुआ है। सीएमएस डॉ धीरेंद्र ने विधायक को बताया कि मलेरिया के रोगियों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने नगर में कीटनाशक का छिड़काव और फॉगिंग कराने को कहा। विधायक ने ईओ शाहिद अली को फोन कर नगर की नालियों में कीटनाशक का छिड़काव, फॉगिंग कराने के लिए कहा।
आज से चलेगा कीटनाशक छिड़काव का अभियान
जसपुर। ईओ शाहिद अली ने बताया कि कीटनाशक दवा मंगाई है। देर शाम तक नगर पालिका पहुंच जाएगी। शुक्रवार से नगर की सभी नालियों में कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया जाएगा। उनके निर्देश में नगर पालिका कर्मियों की ओर से डेंगू एवं मलेरिया के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
25 jsp 01
जसपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को मरीज से हाल-चाल पूछते विधायक आदेश चौहान।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।