जनजाति से जुड़े छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
मिशन एजुकेशन के तहत् बुक्सा आदिम जनजाति कल्याण सेवा समिति ने ग्राम केलाबनवारी में प्रथम चरण का शुभारंभ किया जिसमें 9 गांव के बुक्सा जनजाति समाज के करी
बाजपुर, संवाददाता। मिशन एजुकेशन के तहत बुक्सा आदिम जनजाति कल्याण सेवा समिति ने ग्राम केलाबनवारी में प्रथम चरण का शुभारंभ किया जिसमें 9 गांव के बुक्सा जनजाति समाज के करीब 150 छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की। मिशन के तहत ग्राम बैंतखेड़ी, इटव्वा, करहई, केलाबनवारी, मझरा खुशालपुर, भूड़ी, बन्नाखेड़ा के कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया साथ में अध्यापक राहुल सिंह ने बच्चों की कॅरियर काउंसलिंग भी की गई। बच्चों को शिक्षा से सम्बंधित सही जानकारी दी गई। समिति से जुड़े लोगों ने बताया कि मिशन एजुकेशन पूरे बुक्साड़ क्षेत्र में चलाया जाएगा जिसका द्वितीय चरण 5 जनवरी को राजा जगतदेव सामुदायिक भवन खम्बारी/चनकपुर में रखा जायेगा। बताया कि मिशन का उद्देश्य समाज में शिक्षा की ज्योत जलाना है। यहां रवि बरूआ, हरि सिंह, अमर सिंह, हीरा सिंह, रजत सिंह, कृष्ण सिंह, विमला, खेम सिंह, अवतार सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।