Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरMining Company Faces Backlash Over Check Post Installation in Nandpur Narka Topa

बाजपुर में माइनिंग कंपनी के नए चेकपोस्ट लगाने का विरोध

गांव नंदपुर नरका टोपा में माइनिंग कंपनी द्वारा चेक पोस्ट लगाने की सूचना से खनन कारोबारियों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि इससे स्कूली बच्चों और मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। खनन...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSun, 24 Nov 2024 04:58 PM
share Share

माइनिंग कंपनी द्वारा गांव नंदपुर नरका टोपा में चेक पोस्ट लगाने की सूचना से खनन कारोबारियों में आक्रोश बना हुआ है। लोगों का आरोप है कि अगर यहां पर चेक पोस्ट स्थापित हुआ तो लोगों के साथ ही स्कूली बच्चे तथा अस्पताल आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा तथा जाम की स्थिति बनेगी। माइनिंग कंपनी द्वारा चेक पोस्ट लगाने की सूचना मिलने पर रविवार को खनन कारोबारी मौके पर एकत्र हुए। जहां खनन कारोबारियों ने माइनिंग कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चेक पोस्ट को हटाने की मांग की। इस दौरान कामरान खान ने कहा कि चेक पोस्ट के 1 किलोमीटर के दायरे के अंदर स्कूल, अस्पताल और चीनी मिल स्थित है। ऐसे में चेक पोस्ट लगने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर पहले ही काफी दुर्घटनाएं होती रहती हैं, ऐसे में चेक पोस्ट के लगने से मार्ग दुर्घटनाओं का ग्राफ भी बढ़ेगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि यदि माइनिंग कंपनी द्वारा चेक पोस्ट को शुरू किया गया तो लोगों को आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा। वहीं विशाल शाह ने कहा कि यदि माइनिंग कंपनी यहां पर चेकपोस्ट लगाएगी तो इसका जमकर विरोध किया जाएगा। मौके पर निजाम, आसिफ, देवेंद्र, हरजिंदर सिंह, मोहित, शानिब, शाहिद, परवेज, सोहेल, अमित आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें