Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरMemorandum submitted to fix arrangements on Mahashivaratri

महाशिवरात्रि पर व्यवस्थायें दुरुस्त किये जाने को सौंपा ज्ञापन

धर्मयात्रा महासंघ ने महाशिवरात्रि पर्व पर क्षेत्र में सभी व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरTue, 11 Feb 2020 07:08 PM
share Share

मंगलवार को महासंघ केराष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट ने महाशिवरात्रि पर्व पर क्षेत्र में सभी व्यवस्थायें दुरुस्त करने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में 15 से 22 फरवरी तक शिव भक्त कांवड़ियों की सुरक्षा की दृष्टि से मार्गों पर भारी वाहनों की गति पर अंकुश लगाया जाए। साथ ही 21 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन शहर के अंदरूनी मार्गों पर चौपहिया वाहनों की आवाजाही और मांसाहार बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। यात्रा के दौरान असामाजिक तत्वों तथा जेबकतरों पर पैनी नजर रखकर उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाये।

साथ ही धर्मयात्रा महासंघ ने आरओबी निर्माण के चलते कांवड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन के कांवड़ यात्रा का रूट परिवर्तित करने की भी सराहना की है।

भंडारों पर लगी पाबंदी वापस ली जाये

आर्य नगर स्थित मां चामुण्डा देवी मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित कृष्ण गोपाल शर्मा ने प्रशासन द्वारा भंडारों पर लगी पाबंदी वापस लेने की मांग की। कहा महाशिवरात्रि पर्व के दौरान नये ढेला पुल से चैती चैराहा तक आयोजित भंडारों पर पुलिस द्वारा पाबंदी लगाना धर्म के खिलाफ है। उन्होंने कहा काशीपुर की जनता वर्षों से हरिद्वार से जल भरकर ला रहे शिवभक्त कांवड़ियों की सेवार्थ भंडारे का आयोजन करती है और इससे किसी को परेशानी नहीं होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें