मास्टर इंटरनेशनल स्कूल के सात बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय साइंस ओलंपियाड में लहराया परचम
आर्यनगर स्थित मास्टर इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इंटरनेशनल इंग्लिश और मैथमेटिक्स ओलंपियाड में सात छात्रों ने सफलता प्राप्त की। कई विद्यार्थियों...
काशीपुर संवाददाता। आर्यनगर स्थित मास्टर इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है। इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड और इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड में विद्यालय के सात छात्रों ने सफलता हासिल की। द्वितीय स्तर में मैथमेटिक ज़ोनल परीक्षा के लिए चयनित सौभाग्या चतुर्वेदी कक्षा तीन, बिदिशा सिंह कक्षा पांच, अन्वी चतुर्वेदी कक्षा छह, साइश अरोरा कक्षा सात, पाखी वर्मा कक्षा आठ ने प्रतियोगिता में जगह बनाई। इसके अलावा द्वितीय स्तर में इंग्लिश ज़ोनल परीक्षा के लिए स्कूल के दो अन्य छात्र भी चयनित हुए हैं। इनमें अग्रिमा कक्षा पांच और अज़हर जावेद कक्षा छह शामिल हैं। कई विद्यार्थियों ने प्रथम स्तर पर मैथमेटिक्स और इंग्लिश की अंतरराष्ट्रीय परीक्षा में गोल्ड मेडल भी जीता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. गौरव गर्ग और शिक्षकों ने बच्चों के उत्साहवर्धन और मार्गदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। विद्यालय की प्रबंधक शिल्पी गर्ग ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।