बाजपुर : वन विभाग की टीम का आरा मशीन पर छापा
मुखबिर की सूचना पर सोमवार को तराई केंद्रीय वन प्रभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी करते हुए बेरिया रोड स्थित सिंह आरा मशीन से सागौन आदि की प्रतिबंधित लकड़

मशीन में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित लकड़ी मिली, टीम ने आरा मशीन को किया सील बाजपुर, संवाददाता। तराई केंद्रीय वन प्रभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को संयुक्त छापेमारी कर बेरिया रोड स्थित सिंह आरा मशीन से सागौन की लकड़ी बरामद की। उसके बाद टीम ने आरा मशीन को सील कर दिया। तराई पश्चिमी प्रभाग की बन्नाखेड़ा टीम ने रेंजर नवल किशोर कपिल के नेतृत्व में आरा मशीन पर छापेमारी की। टीम ने आरा मशीन परिसर में छुपाकर रखी गई सागौन की लकड़ी को कब्जे में ले लिया। टीम ने ग्राम चकरपुर स्थित गोदाम में कार्रवाई की। रेंजर नवल ने बताया कि लंबे समय से प्रतिबंधित वन क्षेत्रों से अवैध रूप से कीमती लकड़ी को चोरी से लाकर उन का चिरान किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि पकड़ी लकड़ी की कीमत लाखों में है। जांच में पता चला कि मशीन को चकरपुर निवासी किसी व्यक्ति की ओर से ठेके पर लेकर संचालित करने दकी सूचना है, जिसकी जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।