बैकुंठ चतुर्दशी एवं कार्तिक महात्म की कथा सुनाई
बाजपुर। केलाखेड़ा में बैकुंठ चतुर्दशी एवं कार्तिक महात्म की कथा के समापन पर नगर में स्थित श्री शिव मंदिर में सामूहिक हवन यज्ञ के बाद विशाल भंडारा हुआ।
बाजपुर, संवाददाता। केलाखेड़ा में बैकुंठ चतुर्दशी एवं कार्तिक महात्म की कथा के समापन पर नगर में स्थित श्री शिव मंदिर में सामूहिक हवन यज्ञ के बाद विशाल भंडारा हुआ। मंदिर के प्रमुख महंत मोहन चंद्र भट्ट ने भगवान सत्यनारायण एवं माता तुलसी की विस्तार पूर्वक कथा सुनाई और कार्तिक मास का महत्व बताया। महिलाओं ने स्नान दान कर वस्त्र दान, फल दान, अन्न दान दक्षिणा देकर संकल्प कराया। बैकुंठ चतुर्दशी एवं कार्तिक महात्म की कथा के समापन पर नगर मे स्थित श्री शिव मंदिर में सुबह भगवान सत्यनारायण एवं माता तुलसी की कथा का श्रवण किया गया तथा दोपहर को सामूहिक हवन यज्ञ किया गया। जहां पर मौजूद सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आहुति दी। यहां पर मंदिर के प्रमुख महंत मोहन चंद्र भट्ट ने विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की। उन्होंने कार्तिक मास के महत्व को विस्तार पूर्वक सुनाया। यहां पर नेहा शर्मा, निधि शर्मा, कांता यादव, सरोज भट्ट, गीता भट्ट, सतीश सुधा, राजीव शर्मा, अग्रिमा यादव, अंशुल खुराना, योगिता मेहर, ज्ञान चंद गुप्ता, शुभम गुप्ता, नरेश गुप्ता, मंजू, सूरज गुप्ता, दीनदयाल गुप्ता, माधवी भट्ट, गीता गुप्ता आदि अनेकों श्रद्धालु मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।