नगर कीर्तन की तैयारियां जोरों पर
गुरुद्वारा साहिब से 5 जनवरी को श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में एक विशाल धार्मिक नगर कीर्तन शुरू होकर बाजपुर गुरुद्वारा साह
बाजपुर, संवाददाता। गुरुद्वारा साहिब से 5 जनवरी को श्रीगुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में विशाल नगर कीर्तन निकलेगा। इसे लेकर केलाखेड़ा और बाजपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से तैयारी जोर से चल रही हैं। केलाखेड़ा में गुरुवार को संगत ने ट्रैक्टर कल्टीवेटर से सड़क किनारे खड़ी झाड़ियों को साफ किया। सेवादारों ने सड़क किनारे पटरी के गड्ढों को समतल किया। एसजीपीसी अमृतसर के उत्तराखंड प्रचारक भाई हरजिंदर सिंह ने बताया कि प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में केलाखेड़ा गुरुद्वारा साहिब से बाजपुर गुरुद्वारा साहिब तक निकाले जाने वाले नगर कीर्तन की तैयारी संगत कर रही है। गुरुद्वारा साहिब में सजावट के साथ विशाल गेट बनाए जाएंगे। यहां मनिंदर सिंह, परमजीत सिंह, बलविंदर सिंह, हरजिंदर सिंह, हरजीत सिंह, सिमरजीत सिंह, अमरजीत सिंह, कुलवंत सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।