Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरMahudabra Municipality Promotes Cleanliness Pledge at Shri Sai Educational Institution

महुआडाबरा में स्कूली बच्चों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

नगर पंचायत महुआडाबरा ने श्री साई शिक्षण संस्थान में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता की शपथ दिलाई। ईओ शिखा आर्य ने स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह एक जिम्मेदारी है। विधायक आदेश चौहान ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरThu, 19 Sep 2024 12:22 PM
share Share

नगर पंचायत महुआडाबरा ने श्री साई शिक्षण संस्थान में स्वच्छता पखवाड़ा, स्वच्छता ही सेवा के तहत जनभागीदारी को प्रोत्साहित करने को ईओ शिखा आर्य ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। गुरुवार को संस्थान में टीम के साथ पहुंची ईओ शिखा आर्य ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छता एक आदत नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है। इसे हर नागरिक को निभाना चाहिए। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि स्वच्छ भारत का सपना तभी साकार होगा, जब हर व्यक्ति स्वच्छता में सक्रिय रूप से भाग लेगा। इसके बाद ईओ ने स्वच्छता शपथ दिलाकर छात्र, छात्रा, शिक्षकों से स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प दिलाया। यहां संस्थान चेयरमैन राजकुमार सिंह, प्राचार्य ममता, रूबी अली, सोनू, जाकिर, सुरेंद्र आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख