Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरMahatma Gandhi Jayanti Cross Country Race Pawan and Bhakti Claim Victory

क्रॉस कंट्री: पुरुष वर्ग में पवन और महिला में भक्ति विजेता

महात्मा गांधी की जयंती पर आयोजित क्रॉस कंट्री दौड़ में पवन ने पुरुष ओपन वर्ग और भक्ति ने महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में 80 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि जेपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरWed, 2 Oct 2024 04:44 PM
share Share

महात्मा गांधी की जयंती पर आयोजित क्रॉस कंट्री दौड़ के पुरुष ओपन वर्ग में पवन तथा महिला वर्ग में भक्ति विजेता रही। प्रतियोगिता के दोनों वर्गों में 80 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। बुधवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में ओपन पुरुष और ओपन महिला वर्ग की क्रॉस कंट्री दौड़ का शुभारंभ मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी जेपी यादव और पूर्व एथलेटिक्स कोच स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया रमेश खर्कवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया। पुरुष ओपन वर्ग में पवन ने प्रथम, सौरभ कुमार द्वितीय, आयुष नेगी तृतीय स्थान पर रहे। जबकि महिला वर्ग में भक्ति ने प्रथम, नैनसी रावत द्वितीय, दीपिका कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। यहां स्टेडियम प्रभारी मोहित सिंह, मॉडर्न पेंथलोन एसोसिएशन के सचिव दयाल सिंह, एथलेटिक कोच सरफराज हुसैन, टीटी कोच ममता रावत, फुटबॉल कोच अजय नेगी, बैडमिंटन कोच भारत तिवारी, बास्केटबाल कोच बाबा सिंह, बॉक्सिंग कोच ऋचा शर्मा, वॉलीबॉल कोच मीनाक्षी नायक, हॉकी कोच महिमा भंडारी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें