धूमधाम के साथ मनाया गया लोहडी का पर्व
लोहड़ी के पावन पर्व पर पंजाबी धर्मशाला ट्रस्ट में सांस्कृतिक समारोह आयोजित किया गया। सास बहू की जोड़ी और लक्की ड्रॉ का आयोजन किया गया। रूपिंदर कौर और अश्मीत कौर की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।...
लोहड़ी के पावन पर्व के उपलक्ष्य पर हुए सांस्कृतिक समारोह में पंजाबी संस्कृति की बयार का लोगों ने भरपूर आनंद लिया। सास बहू की जोड़ी सहित लक्की ड्रॉ का आयोजन किया गया। इसके बाद सांझाी लोहड़ी प्रज्जवलित कर लोहड़ी के गीत गाए गए। महिला पंजाबी समिति के तत्वावधान में पंजाबी धर्मशाला ट्रस्ट में लोहड़ी मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान सास बहू की जोड़ी कार्यक्रम को खूब सराहा गया। रूपिंदर कौर और अश्मीत कौर की जोड़ी ने प्रथम, दीपिका व सुदेश खुराना ने दूसरा व कविता व दिव्या नागपाल की जोड़ी रही। वहीं लक्की कूपन ड्रॉ के इनाम में नीरजा ठुकराल को एलइडी टीवी, नीरू भाटिया को जूसर मिक्सर जीता। इस दौरान शैली फुटेला, सोनम सिडाना, सोनिया मल्होत्रा, सीमा फुटेला, कुसुम नारंग, पूजा पपनेजा, सिल्की मदान, ममता जल्होत्रा, बिन्नी खन्ना, माधुरी चिटकारा, बबीता मदान, विनीता चड्ढा, शैलिका खुराना, ममता गांधी, ममता नारंग, नेहा नागपाल, चंचल सिडाना, कमलेश पपनेजा, नीलम तनेजा, साक्षी अरोरा, कमलेश ठुकराल उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।