उधारी की रकम मांगने पर मारपीट कर धमकाया, केस दर्ज
उधारी की रकम वापस मांगने पर अब्दुल हसन ने अनवार हुसैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अब्दुल ने दो वर्ष पहले अनवार को 1.15 लाख रुपये उधार दिए थे। रकम मांगने पर अनवार ने मारपीट की और जान से मारने की...
उधारी की रकम वापस मांगने पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने पर पीड़ित ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पैगा चौकी पुलिस को दी तहरीर में महुआखेड़ागंज निवासी अब्दुल हसन पुत्र अब्दुल रशीद ने बताया कि उसने दो वर्ष पहले अपने परिचित अनवार हुसैन उर्फ मोती पुत्र महबूब को 1.15 लाख रुपये उधार दिए थे। रकम वापस मागंने पर वह टाल-मटोल करता रहता है। 15 नंवबर की दोपहर करीब 3 बजे वह घर से स्कूटी लेकर महुआखेड़ागंज चौराहे की तरफ जा रहा था, रास्ते में उसे अनवार मिला। आरोप है कि रकम का तकादा करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।