जनजागरूकता शिविर में दी गई कानूनी जानकारी
उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रूद्रपुर कि ओर से बुधवार को जन जागरूकता शिविर का आयोजन शिखर पब्लिक स्कूल में किया गया। इसका
काशीपुर। उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रुद्रपुर कि ओर से बुधवार को जन जागरूकता शिविर का आयोजन शिखर पब्लिक स्कूल में किया गया। इसका शुभारंभ अधिवक्ताओं और अर्द्ध विधिक स्वयंसेवकों (पीएलवी) ने दीप जलाकर किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने किशोर न्याय-2015, पॉक्सो एक्ट, नशे के दुष्प्रभाव और कानून के संबंध में जानकारियां देकर बच्चों और लोगों को जागरूक किया। शिविर में पीड़ितों ने अपनी समस्याओं को पैनल अधिवक्ताओं और पीएलवी के सम्मुख रख अपनी समस्याओं का निराकरण कराया। शिविर में पैनल अधिवक्ता राधा वर्मा, पूनम वर्मा, पीएलवी हेमा कुमारी, रणधीर सिंह सैनी, विद्यालय प्रबंधक अश्वनी कुमार वर्मा, प्रधानाध्यापिका पूजा विश्नोई आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।