Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरLawmakers Furious as Sugar Mill Production Halts Due to Minor Issues

बार-बार नादेही चीनी मिल बंद होने पर हंगामा

रविवार को चीनी मिल में मामूली खामियों के चलते उत्पादन बंद होने पर विधायक भड़क गए। उन्होंने चीफ इंजीनियर और कर्मियों को खरी खोटी सुनाई। किसानों ने भी हंगामा किया। नए ब्वायलरों में दिक्कत आने के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSun, 24 Nov 2024 06:17 PM
share Share

मामूली खामियों के चलते रविवार को चीनी मिल में उत्पादन बंद होने पर विधायक भड़क गए। उन्होंने चीफ इंजीनियर और अन्य कर्मियों को खरी खोटी सुनाई। साथ ही अफसरों को उनकी जिम्मेदारियों का एहसास कराते हुए मिल के लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कार्रवाही करने, चीफ इंजीनियर की जगह दूसरे चीफ इंजीनियर को बुलाने को कहा। पूर्व विधायक ने भी मिल पहुंचकर जीएम से मिल को चलाने को कहा है। बता दें कि मिल में 12 करोड़ रुपये की लागत से नए ब्वायलर लगाए गए हैं। रिपेयर और ब्वायलर पूजा के दौरान ब्वायलरों को चलाया नहीं गया तथा मिल का पेराई सत्र शुरू करा दिया गया। मिल में पहले दिन से ही दिक्कतें आने लगीं। बताया है कि नए ब्वायलर और मिल के अन्य उपकरणों का आपस में तालमेल नहीं बैठने पर मिल बार-बार बैठ जा रही है। मिल के बंद होने पर किसान हंगामा कर रहे हैं। रविवार को भी नए ब्वायलरों में दिक्कत आ गई तथा मिल बंद हो गई। सूचना पर पहुंचे विधायक आदेश चौहान ने मिल के इंजीनियरों को खरीखोटी सुनाई तथा सही से काम करने को कहा। वहीं, मिल बंद होने पर किसान भी हंगामा करने लगे। विधायक ने जीएम से चीफ इंजीनियर की जगह किसी दूसरे इंजीनियर को बुलाने, लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कार्रवाही करने को कहा। इस बीच पहुंचे पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने जीएम सीएस इमलाल से मिल से गए इंजीनियरों को बुलाकर काम कराने और मिल को चालू कराने को कहा। जीएम इमलाल ने बताया कि आरबीसी खराब होने से मिल बंद हो गई। लापरवाह कर्मियों के खिलाफ सोमवार को कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें