Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsLand Save Movement Continues Amid Election Code in Bazpur

बाजपुर में भूमि बचाओ आंदोलनकारियों से मिली एसडीएम

निकाय चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद मंगलवार को एसडीएम अमृता शर्मा, तहसीलदार अक्षय भट्ट व सीओ विभव सैनी को साथ लेकर तहसील परिसर पहंु

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरTue, 24 Dec 2024 05:25 PM
share Share
Follow Us on

बाजपुर, संवाददाता। निकाय चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद मंगलवार को एसडीएम अमृता शर्मा, तहसीलदार अक्षय भट्ट और सीओ विभव सैनी को साथ लेकर तहसील परिसर पहुंचीं। यहां पर उन्होंने आंदोलन पर बैठे भूमि बचाओ आंदोलनकारियों से आंदोलन समाप्त करने या फिर आंदोलन किसी निजी स्थान पर शिफ्ट करने को कहा। किसानों ने एसडीएम को यूनियन की मीटिंग करने के बाद जवाब देने को कहा। तहसील परिसर में 1 अगस्त 2023 से भूमि बचाओ आंदोलन जारी है। हाल ही में लोकसभा चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता में प्रशासन के आग्रह पर आंदोलनकारियों ने अपना आंदोलन तहसील से हटाकर एक निजी जगह पर जारी रखा था तथा आचार संहिता समाप्त होने के बाद फिर से तहसील में तंबू गाड़ दिया था। वहीं अब निकाय चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो गई है ऐसे में एसडीएम अमृता शर्मा आंदोलनकारियों के बीच पहुंचीं जहां पर उन्होंने भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा, आंदोलन के संयोजक जगतार बाजवा आदि किसानों से मुलाकात की। एसडीएम ने आंदोलनकारियों से आग्रह किया कि वह अपना आंदोलन या तो स्थगित कर दें या फिर तहसील से हटाकर किसी निजी जगह पर कर लें। वहीं जगतार बाजवा ने कहा कि किसान लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है। आंदोलन को 18 महीने हो गये हैं। उन्होंने कहा कि वह कमेटी से वार्ता करेंगे जो भी कमेटी का फैंसला होगा वह प्रशासन को बता दिया जायेगा। इस मौके पर रजनीत सिंह सोनू, दलजीत रंधावा, राजकिशोर सिंह, हरदीप सिंह, प्रताप सिंह, हरप्रीत सिंह आदि किसान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें