Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsLand Rights Protest 500 Days of Fight for 5838 Acres in 20 Villages

कनस्तर-थाली बजाकर सोई सरकार को जगाएंगे आंदोलनकारी

20 गांवों की 5838 एकड़ भूमि के भूमिधरी अधिकारों के लिए चल रहा भूमि बचाओ आंदोलन 10 दिसंबर को 500 दिन पूरे करेगा। आंदोलन के संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने बताया कि सरकार ने आश्वासन देने के बावजूद अधिकार...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSun, 8 Dec 2024 05:38 PM
share Share
Follow Us on

20 गांव की 5838 एकड़ भूमि के छीने गए भूमिधरी अधिकारों को लेकर तहसील परिसर में चल रहे भूमि बचाओ आंदोलन को 10 दिसंबर को 500 दिन पूरे होने जा रहे हैं। रविवार को आंदोलन स्थल पर हुई मीटिंग में निर्णय लिया कि 500 दिन पूर्ण होने पर तहसील गेट पर ताली थाली और कनस्तर बजाकर सोई हुई सरकार को जगाने का प्रयास किया जाएगा। भूमि बचाओ आंदोलन के संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि सरकार ने कई बार आश्वासन देने के बाद भी बाजपुर के हजारों परिवारों को उनके भूमिधरी अधिकार नहीं दिए हैं। 20 गांवों के किसान मजदूर और व्यापारी बर्बादी के कगार पर पहुंच गए हैं, लेकिन सरकार कोई सुध नहीं ले रही है। इससे किसानों मजदूरों व्यापारियों के परिवारों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। 500 दिन पूर्ण होने पर तहसील गेट पर ताली, थाली और कनस्तर बजाकर सरकार तक संदेश पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में सनी निज्जर, लखविंदर सिंह, चतर सिंह चीमा, जगदीप सिंह, शेर सिंह, मुरारी लाल, राजकिशोर सिंह, रणजीत सिंह शौकर, दरबार सिंह आदि मौजूद रहे।

क्रमिक अनशन पर बैठे किसान

भूमि बचाओ आंदोलन के 498 दिन क्रमिक अनशन पर राजू निज्जर, जसवीर सिंह, हरदेव सिंह, पलविंदर सिंह, महेंद्र सिंह को भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने माल्यार्पण कर बैठाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें