12 गरीब बच्चों के स्कूल में एडमिशन कराए
काशीपुर। गरीब बच्चों के भविष्य को संवारने और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कुंडा पुलिस ने ऑपरेशन मुक्ति अभियान चलाया। इसके तहत पुलिस ने 12 बच्चों

काशीपुर संवाददाता। गरीब बच्चों के भविष्य को संवारने और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कुंडा पुलिस ने ऑपरेशन मुक्ति अभियान चलाया। इसके तहत पुलिस ने 12 बच्चों का स्कूल में दाखिला कराया है। वर्तमान में प्रदेश में ऑपरेशन मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत भिक्षावृत्ति, कूड़ा बिनने, गुब्बारों को बेचने का कार्य करने में लगे बच्चों को चिह्नित कर उन्हें विद्यालय में प्रवेश दिलाया जा रहा है। मंगलवार को जसपुर और कुण्डा क्षेत्र में टीम प्रभारी एएसआई राकेश सिंह बोहरा के नेतृत्व में ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा गोष्ठी जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके तहत अभी तक टीम के द्वारा 12 बच्चों का अलग-अलग स्कूलों में एडमिशन कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।