Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरKshatriya Mahasabha Demands Statue of Rani Lakshmi Bai at Thakur Mandir Chowk to Honor Freedom Fighters

जसपुर में लक्ष्मी बाई की प्रतिमा स्थापित कराने को ज्ञापन

क्षत्रिय महासभा ने नगर पालिका प्रशासक को ज्ञापन देकर ठाकुर मंदिर चौक पर स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में महारानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह प्रतिमा उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSat, 23 Nov 2024 06:47 PM
share Share

क्षत्रिय महासभा ने नगर पालिका प्रशासक को ज्ञापन देकर ठाकुर मंदिर चौक पर स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में महारानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा स्थापित कराने की मांग की है। एसडीएम गौरव चटवाल को दिए ज्ञापन में कहा कि सरकार बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ पर जोर दे रही है। बेटियों के सम्मान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है। महारानी लक्ष्मी बाई कौमी एकता की प्रतीक थी। उनका विवाह क्षत्रिय कुल में हुआ था। स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान ध्यान में रखकर ठाकुर मंदिर चौक पर महारानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा स्थापित की जाए। प्रतिमा की स्थापना का पूरा खर्च क्षत्रिय महासभा महिला मोर्चा वहन करेगी। ज्ञापन देने वालों में राजकुमार सिंह, आदित्य गहलोत, रेखा चौहान, रीना देवी, सर्वेश चौहान, शिवपाल सिंह आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें