Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsKawadi Yatra Devotees Celebrate Maha Shivratri with Supportive Arrangements

सुल्तानपुर पट्टी में कोसी नदी पर श्रद्धालुओं ने बनाया अस्थाई पुल

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कांवरिये हरिद्वार से गंगाजल भरकर अपने-अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। कांवरियों को कोई परेशानी न हो इसको लेकर शिव भक्तों

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSat, 22 Feb 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
सुल्तानपुर पट्टी में कोसी नदी पर श्रद्धालुओं ने बनाया अस्थाई पुल

बाजपुर, संवाददाता। महाशिवरात्रि पर कांवडिये हरिद्वार से गंगाजल भरकर अपने-अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। कांवड़ियों को कोई परेशानी न हो इसको लेकर शिव भक्तों द्वारा विभिन्न स्थानों पर भंडारे लगाए गए हैं, जहाँ कांवडि़यों के लिए भोजन और विश्राम की व्यवस्था की गई है। वहीं सुल्तानपुर पट्टी स्थित कोसी नदी पर अस्थाई पुल भी तैयार किया गया है जिससे कांवडि़यों को कम दूरी तय करनी पड़ रही है। हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले कांवडि़यों के रास्ते में कोसी नदी पड़ती है। चूंकि ये इस रास्ते से कम दूरी तय करनी पड़ती है तो कांवडि़ये इसी नदी में से गुजरते हैं। वहीं सुल्तानपुर पट्टी निवासी मुकेश सैनी, महेंद्र, सतपाल, तिलक, सुनील, सतवीर आदि शिव भक्तों ने नदी पर लकड़ी का अस्थाई पुल बनाया है, जिससे कांवडि़यों को कोसी पार करने में कोई दिक्कत न हो। कांवडि़यों का जत्था पीलीभीत, खटीमा, सितारगंज, किच्छा आदि स्थानों से बड़ी संख्या में नगर में आ रहा है। वहीं शनिवार को सुल्तानपुर पट्टी पहुंचने पर शिवभक्तों ने कांवडि़यों का जोरदार स्वागत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें