राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में हुआ कवि सम्मेलन
काशीपुर। उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज में चल रहे सात दिवसीय आवासीय शिविर के चौथे दिन दिन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वयं सेवकों समेत वार्ड व
काशीपुर। उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज में चल रहे सात दिवसीय आवासीय शिविर के चौथे दिन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वयं सेवकों समेत वार्ड वासियों ने शिविर में कवियों द्वारा प्रस्तुत ओज, हास्य व्यंग्य रचनाओं का आनंद उठाया। गुरुवार को हुए कवि सम्मेलन का शुभारंभ शारदा वंदना के साथ हुआ। शुभारंभ के बाद काव्य की शुरुआत वरिष्ठ गीतकार कवि शेष कुमार सितारा ने नौजवां बड़े चलो कि देश का सुधार हो, रचना पढ़कर श्रोताओं में जोश भरा। वहीं प्रसिद्ध कवि सोमपाल प्रजापति ने नववर्ष पर दूर हों सब दुख मेरे और आपके, समेत बेटियों की सुरक्षा पर काव्यपाठ किया। यहां मेजर मुनीषकांत शर्मा, दीपक शर्मा, कौशलेश गुप्ता, मुकेश कुमार, मनोज विश्नोई, रवि मेंहदीदत्ता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।