Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsKashipur DDA Takes Action Against Illegal Colonies and Unapproved Constructions

बिना नक्शा पास कराए निर्माण पर जारी किए नोटिस

काशीपुर में जिला विकास प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनियों और बिना नक्शा पास कराए हो रहे निर्माण पर कार्रवाई की। डीडीए उपाध्यक्ष ने 12 मामलों की सुनवाई की और कई लोगों को कारण बताओ नोटिस भेजे। भुल्लन शाह मजार...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरThu, 9 Jan 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
बिना नक्शा पास कराए निर्माण पर जारी किए नोटिस

काशीपुर। जिला विकास प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनियों व बिना नक्शा पास कराए हो रहे निर्माण पर कार्रवाई की। इस दौरान प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने 12 मामलों की सुनवाई की। साथ ही उन्होंने कई लोगों को कारण बताओ नोटिस भेजने की कार्रवाई की है। गुरुवार को क्षेत्रीय कार्यालय डीडीए में डीडीए उपाध्यक्ष जय किशन ने अवैध प्लाटिंग संबंधी मामलों की सुनवाई की। इस दौरान उन्होंने 12 मामलों की सुनवाई कर अग्रिम कार्रवाई के आदेश जारी किए। वहीं मोहल्ला कटोराताल स्थित भुल्लन शाह मजार परिसर में हो रहे निर्माण को लेकर 7 जनवरी को जिम्मेदार लोगों को नोटिस जारी किया था। जिसमें कहा गया था कि प्राधिकारी की अनुज्ञा प्राप्त किए बिना लगभग 1500 वर्ग फीट क्षेत्रफल में भूतल व प्रथम तल पर व्यावसायिक हॉल व कमरों का निर्माण किया जा रहा है। जांच के दौरान स्थल पर निर्माण कार्य का स्वीकृत मानचित्र नहीं दिखाया गया है। इस मामले की गुरुवार को सुनवाई की गई। मामले में भुल्लन शाह मजार पर हो रहे निर्माण से संबंधित दो लोग पहुंचे। डीडीए उपाध्यक्ष ने जब निर्माण संबंधित स्वीकृत नक्शा मांगा तो वह दिखा नहीं सके। जिसके बाद उन्होंने चालानी कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया। उधर डीडीए उपाध्यक्ष ने एक शिकायत के आधार पर खड़कपुर देवीपुरा में हो रहे अवैध प्लाटिंग व निर्माण का स्थलीय निरीक्षण किया। संबंधित व्यक्ति की ओर से आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर नोटिस जारी किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें