साई के खिलाड़ियों ने जीते पांच स्वर्ण पदक
काशीपुर में 23-25 अप्रैल को देहरादून में 54वीं पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय की क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। राज्यवर्धन सिंह ने गोला फेंक, भाला फेंक और हथौड़ा फेंक में स्वर्ण पदक जीते,...

काशीपुर। 23-25 अप्रैल तक देहरादून में 54वीं पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय की क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के खिलाड़ी राज्यवर्धन सिंह और कनिष्का ने भागीदारी की। इस दौरान राज्यवर्धन ने गोला फेंक में स्वर्ण, भाला फेंक में स्वर्ण, हथौड़ा फेंक (हैमर थ्रो) में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। वहीं कनिष्का ने 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण और लंबी कूद में भी स्वर्ण पदक जीता है। दोनों खिलाड़ी स्टेडियम में एथलेटिक्स कोच ओमप्रकाश सिंह और संदीप नेगी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। साई केंद्र प्रभारी नीरज कुमार, वेटलिफ्टिंग कोच पवन शर्मा, बॉक्सिंग कोच मुकेश बेलवाल, सिकंदर पटेल, वरुण शर्मा आदि ने खिलाड़ियों को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।