Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsJija sent Objectionable Message to sali and sadhu

साली और साढू़ को भेजे आपत्तिजनक मैसेज

जीजा ने साली और साढ़ू के खिलाफ व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक मैसेज भेज दिए। यही नहीं शराब के नशे में साली के घर पहुंचकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने साली की तहरीर पर जीजा के खिलाफ आईटी एक्ट...

हिन्दुस्तान टीम काशीपुरWed, 6 March 2019 05:57 PM
share Share
Follow Us on

जीजा ने साली और साढ़ू के खिलाफ व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक मैसेज भेज दिए। यही नहीं शराब के नशे में साली के घर पहुंचकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने साली की तहरीर पर जीजा के खिलाफ आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

कुंडा थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर दी है। इसमें कहा है कि उसका जीजा गंगे बाबा रोड निवासी अफजाल अहमद लोनिवि में ट्रक परिचालक है। बहन का जीजा के खिलाफ परिवार न्यायालय में केस चल रहा है। कहा कि उसके जीजा ने व्हाट्सएप पर दो ग्रुप बनाए हुए हैं। दोनों ग्रुप में जीजा ने उसके और उसके पति के खिलाफ आपत्तिजनक मैसेज पोस्ट कर दिए। विवाद होने के बाद मामला निपट गया था। आरोप है कि बीती 22 फरवरी को अफजाल शराब के नशे में उसके घर पहुंच गया और गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। कुंडा थाना प्रभारी मोहन पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें