Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsJaspur s Neha Saxena Wins Bronze at 9th National Boccia Championship Shines for Uttarakhand and SBI

राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में जसपुर की बहू ने जीता कांस्य पदक

विशाखापट्टनम में आयोजित 9वीं राष्ट्रीय बोशिया चैंपियनशिप में जसपुर की बहू ने कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड और भारतीय स्टेट बैंक का नाम रोशन किया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरWed, 15 Jan 2025 07:24 PM
share Share
Follow Us on

जसपुर। विशाखापट्टनम में हुए 9वीं राष्ट्रीय बोशिया चैंपियनशिप में जसपुर की बहू ने कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड और भारतीय स्टेट बैंक का नाम रोशन किया है। मोहल्ला पट्टी चौहान निवासी नेहा सक्सेना गाजियाबाद की भारतीय स्टेट बैंक शाखा में उप प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने विशाखापट्टनम में आठ जनवरी से 16 जनवरी तक आयोजित 9वीं राष्ट्रीय बोशिया चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है। गत वर्ष उत्तराखंड सरकार ने नेहा को उत्कृष्ट दिव्यांग खिलाड़ी के रूप में भी सम्मानित किया था। नेहा के पति अनुराग सक्सेना आयकर विभाग में कमिश्नर के निजी सहायक हैं। नेहा की इस उपलब्धि पर विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, तरूण गहलोत, डॉ. सुदेश, डॉ. एमपी सिंह, खड़क सिंह, मनोज पाल, मुकेश कुमार, अंकुर सक्सेना, अनिल नागर ने बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें