Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsInternational Conference at IIM Kashipur Highlights Importance of Indian Knowledge System with 101 Research Papers Presented

भारतीय ज्ञान प्रणाली को पहचानना अनिवार्य

आईआईएम काशीपुर व ब्रुनेल यूनिवर्सिटी लंदन के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “भारत के भविष्य के लिए सतत प्रबंधन रणनीतियाँ” का सफलतापू

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरMon, 12 May 2025 07:39 PM
share Share
Follow Us on
भारतीय ज्ञान प्रणाली को पहचानना अनिवार्य

भारतीय ज्ञान प्रणाली को पहचानना जरूरी आईआईएम में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में तीन दिन में पेश किए गए 101 शोध काशीपुर, संवाददाता। आईआईएम काशीपुर और ब्रुनेल यूनिवर्सिटी लंदन के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “भारत के भविष्य के लिए सतत प्रबंधन रणनीतियां” का समापन रविवार को हुआ। प्रो. सतीश देवधर, डीन (फैकल्टी), आईआईएम अहमदाबाद ने प्राचीन भारतीय ज्ञान की आधुनिक प्रासंगिकता पर कहा कि प्राचीन भारतीय ग्रंथ न केवल आध्यात्मिक विचारों के भंडार हैं, बल्कि उनमें कल्याणकारी राज्य की अवधारणाएं, कर प्रणाली और ब्याज दर जैसी जटिल आर्थिक नीतियां समाहित हैं। जो आज भी प्रासंगिक हैं। ऐसे में भारतीय ज्ञान प्रणाली को पहचानना जरूरी है।

तीन दिन तक चले सम्मेलन में 24 सत्रों में 101 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। प्लेनरी सत्रों, प्रस्तुतियों और गोलमेज चर्चाओं में विद्धानों एवं उद्योग विशेषज्ञों ने भाग लिया। आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी रुड़की, आईआईएम लखनऊ, आईआईएम इंदौर, मोनाश यूनिवर्सिटी, कीट यूनिवर्सिटी, एनआईटी अगरतला, बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, बीएचयू और दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने विचार रखे। सत्र के दौरान प्रमाणपत्र वितरण हुआ। ये रहे मौजूद पूर्व राजदूत सीएम भंडारी (पोलैंड और यूएई), प्रो. मोनोमिता नंदी और प्रो. रॉबिन जैर्विस (ब्रुनेल यूनिवर्सिटी लंदन), प्रो. जयंत जयराम (यूनिवर्सिटी ऑफ ओक्लाहोमा), प्रो. सोमनाथ चक्रवर्ती, निदेशक (कार्यवाहक) एवं शैक्षणिक डीन, आईआईएम काशीपुर, जितेंद्र राणा, प्रो. केएन बधानी, प्रो. विवेक कुमार, प्रो. रमेश्वर शिवदास तुड़े, प्रो. अलका आर्य, प्रो. वैभव भमोऱिया, प्रो. जगदीश प्रसाद साहू, प्रो. शुभम शर्मा, प्रो. गयासुद्दीन अंसारी, प्रो. सुनील कुमार जौहर, प्रो. हरीश कुमार, प्रो. गर्गी रावत, प्रो. उत्कर्ष, प्रो. विवेक रॉय, प्रो. दीपक वर्मा, और प्रो. राजीव कुमार। 13 केएसपी 2पी काशीपुर आईआईएम में कराए तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के समापन पर पूर्व राजदूत को सम्मानित करते अतिथि।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें