Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरIndian Farmers Union to Honor Families of Martyrs from Sugarcane Protest

25 नवंबर को शहीद किसानों के परिवार को सम्मानित करेगी भाकियू

भारतीय किसान यूनियन ने गन्ना किसान आंदोलन में शहीद हुए नेताओं के परिवारों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। यह बैठक शनिवार को आयोजित हुई, जिसमें 25 नवंबर को शहीद स्थल पर मासिक पंचायत करने का भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSat, 23 Nov 2024 04:44 PM
share Share

भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने बैठक कर गन्ना किसान आंदोलन में शहीद हुए किसान नेताओं के परिवार के सदस्यों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। शनिवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति सभागार में आयोजित बैठक में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारीयों ने 25 नवंबर को शहीद स्थल महुआडाबरा नहर की पुलिया पर मासिक पंचायत करने 25 नवंबर 1980 को किसान गन्ना आंदोलन करते हुए शहीद हुए किसान नेता चौधरी हर स्वरूप सिंह, अधिवक्ता करन सिंह नादेही चीनी मिल के खिलाफ किसान आंदोलन करते हुए शहीद हो गए थे। भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने 25 नवंबर को ही शहीद स्थल पर मासिक पंचायत करने, शहीद किसान नेताओं के परिजनों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। यहां पर प्रेम सहोता जागीर सिंह, दीदार सिंह, शीतल सिंह, अमनप्रीत सिंह, सुखदेव सिंह, जगजीत सिंह, अनिल त्यागी राजकुमार सिंह, सुखदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें