Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsIllegal Mining Incident in Kashiur Mining Team Threatened by Criminals

माइनिंग कंपनी की फ्लाइंग टीम को माफिया ने घेरकर धमकाया

- तीन अप्रैल को अवैध खनन रोकने गई थी टीम, गाली-गलौज की - दो थार

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSun, 6 April 2025 06:52 PM
share Share
Follow Us on
माइनिंग कंपनी की फ्लाइंग टीम को माफिया ने घेरकर धमकाया

काशीपुर, संवाददाता। थाना आईटीआई क्षेत्र में तीन अप्रैल की रात 11 बजे दभौरा मुस्तकम में अवैध खनन रोकने गई माइनिंग कंपनी की टीम को तीन वाहनों में सवार खनन माफिया ने घेराव कर दिया। गाली-गलौज कर टीम को जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कैलाश रिवर बैड मिनरल्स (एलएलपी) की फ्लाइंग टीम के सुधीर कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते 3 अप्रैल की रात करीब 11 बजे जब फ्लाइंग टीम गांव दभौरा मुस्तकम अवैध खनन की सूचना पर गई थी। टीम गंगा क्रशर के पीछे पहुंची, तो देखा की खेतों में 4 से 5 जेसीबी और 10 से 15 डंपरों से रात के अंधेरे में अवैध खनन किया जा रहा था। टीम ने खनन रोकने का प्रयास किया, तो स्कार्पियो में सवार पट्टी कला निवासी अमरजीत और उसके साथ बगैर नंबर की दो काले रंग की थार कारों में सवार रक्षपाल सिंह, गुरफान, नूर, विक्की, गुरप्रीत सिंह, बबलू आदि ने राज्य की सीमा का हवाला देकर झगड़ा फसाद शुरू कर दिया। फ्लाइंग टीम के साथ पुलिसकर्मी होने के बावजूद गाली-गलौज कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। उन्होंने खनन माफिया से खुद को जान का खतरा बताया है। आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन रौतेला ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें