स्टोन क्रेशर स्वामी पर अभद्रता करने और धमकी देने का आरोप
एक व्यक्ति ने स्टोन क्रशर के मालिक पर अवैध खनन करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी ने विरोध करने पर पीड़ित को गालियाँ दीं और फोन...
एक व्यक्ति ने एक स्टोन क्रशर के मालिक पर अवैध खनन करने और उसे जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव घोसीपुरा, पट्टी कला, थाना स्वार, जिला रामपुर निवासी अहसान अली पुत्र कादम हुसैन ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसका गांव नूरपुर, काशीपुर में एक खेत है, जिसमें से रात में लोग अवैध खनन कर रेता चोरी करते हैं। चार नवंबर की रात 10 बजे उसका मुंशी शरीफ अहमद पुत्र छोटे खेत पर गया था। वहां यूके क्रशर का मालिक नूरपुर में अवैध खनन कर रेता चोरी कर रहा था। उसके मुंशी ने उनका विरोध किया तो क्रशर के मालिक ने उसे गालियां देना शुरू कर दीं। विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी। अहसान अली ने बताया कि रात के 10.30 बजे क्रशर मालिक ने उसे फोन पर मर्डर करवाने की धमकी दी। अहसान अली की तहरीर के आधार पर पुलिस ने यूके स्टोन क्रशर के मालिक सहित 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच एसआई चन्दन सिंह को सौंपी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।