Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsIllegal Collection for Aadhaar Update SDM Shuts Down CSC in Bazpur

बाजपुर में सीएससी सेंटर पर आधार अपडेट के नाम पर अवैध वसूली,

आधार अपडेशन के नाम पर सीडीपीओ कार्यालय के पास स्थित सीएससी सेंटर पर लोगों से हो रही अवैध वसूली की शिकायत पर शनिवार को एसडीएम डा0 अमृता शर्मा ने सेंटर

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSat, 29 March 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on
बाजपुर में सीएससी सेंटर पर आधार अपडेट के नाम पर अवैध वसूली,

बाजपुर, संवाददाता। आधार अपडेशन के नाम पर सीडीपीओ कार्यालय के पास स्थित सीएससी पर लोगों से हो रही अवैध वसूली की शिकायत पर शनिवार को एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मौजूद लोगों से एसडीएम ने पूछताछ की, जिसमें सामने आया कि सेंटर पर 300 रुपये वसूले जा रहे हैं, जिसके बाद एसडीएम ने सेंटर को सील कर दिया। बता दें कि इस सेंटर पर लगातार आधार के नाम पर अवैध वसूली की शिकायतें सामने आ रही थीं। बीते दिन अवैध वसूली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद एसडीएम टीम के साथ सीएससी पर पहुंचीं। यहां पर उन्होंने पहले से मौजूद 4 लोगों से पूछताछ की जिसमें उन्होंने बताया कि वह आधार अपडेट कराने आये हैं तथा उनसे 300 रुपये पति आधार लिया गया है। इसके बाद उन्होंने मौजूद कर्मचारियों से रजिस्ट्रेशन संबंधित जानकारी ली, लेकिन मौके पर एसडीएम को रजिस्ट्रेशन के कागज तक नहीं दिखाए गए। जानकारी मिली कि केलाखेड़ा निवासी जुल्फिकार इस सेंटर को चलाता है। इसके बाद एसडीएम ने सेंटर को सील कर दिया तथा दस्तावेज कब्जे में ले लिए। मौजूद लोगों के लिखित बयान भी दर्ज किए। एसडीएम ने बताया कि पहले भी एक बार इस सेंटर पर कार्रवाई की थी, लेकिन उसके बाद भी यहां पर वसूली की शिकायतें सामने आ रही थीं अब सेंटर को अग्रिम आदेशों तक सील कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें