आईआईएम काशीपुर के बच्चों का हायर करेगा रिलायंस आईआईएम काशीपुर के बच्चों का हायर करेगा रिलायंस
आईआईएम काशीपुर के बच्चों का हायर करेगा रिलायंसआईआईएम काशीपुर के बच्चों का हायर करेगा रिलायंसआईआईएम काशीपुर के बच्चों का हायर करेगा रिलायंस

काशीपुर, संवाददाता। आईआईएम के 12वें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुख्य वित्तीय अधिकारी आलोक अग्रवाल ने आईआईएम काशीपुर के संचालित कोर्स व प्रबंधन की जमकर तारीख की। उन्होंने कहा कि एग्रीकल्चर एजुकेशन से काफी बदलाव आया है। मार्केट में वस्तु के अनुकूल भाव मिला है। उन्होंने आईआईएम के छात्रों को रिलायंस इंडस्ट्रीज के हायर करने की बात कही। बुधवार को दीक्षांत समारोह से पहले मुख्य अतिथि आलोक अग्रवाल, निदेशक व डीन शैक्षणिक सोमनाथ चक्रवर्ती, प्रो. कुणाल के गांगुली आदि ने प्रेसवार्ता की। मुख्य अतिथि ने कहा कि काशीपुर आईआईएम बेहतर काम कर रहा है। यहां से प्रबंधन की गुर सिखने वाले छात्र कई बड़ी कंपनियों में काम कर चुके हैं।
बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज में विभिन्न प्रमुख भूमिकाओं का निर्वहन कर रहे हैं। पिछले 25 से 30 सालों में काफी बदलाव आया है। इंफ्रास्टक्चर को मार्केट में ले जाकर सही भाव मिलते हैं। एग्रीकल्चर एजुकेशन व नए नए तरीके अपना कर लोगों ने कई बदलाव किए हैं। इससे लोगों की उन्नति भी हुई है। बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज कई संस्थानों के छात्रों को हायर करने का काम करता आ रहा है। काशीपुर आईआईएम के छात्रों को भी एक बेहतर अवसर देने की कोशिश करेगा। वहीं उन्होंने पूछे गए प्रश्नों का बढ़िया ढंग से उत्तर दिया। कहा कि आईआईएम बच्चों को प्रबंधन में निखारने का काम कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।