Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsHonoring Selected Candidates at Subhash Chandra Bose Government Primary School

सरकारी सेवाओं में चयनित होने पर किया सम्मानित

राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुभाष चंद्र बोस में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सरकारी सेवाओं में चयनित लोगों को सम्मानित किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSat, 22 Feb 2025 08:08 PM
share Share
Follow Us on
सरकारी सेवाओं में चयनित होने पर किया सम्मानित

काशीपुर संवाददाता। सुभाष चंद्र बोस राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सरकारी सेवाओं में चयनित लोगों को सम्मानित किया गया। शनिवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षक नेता राहुल कौशिक ने सम्मान समारोह का आयोजन किया। विद्यालय की सहायक अध्यापक श्वेता मित्तल की पुत्री राधिका अग्रवाल का चयन सहायक कृषि अधिकारी, ब्लॉक सल्ट, अल्मोड़ा में होने, सुदामा लाल राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक राजेंद्र पांडे का चयन लोक सेवा आयोग के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर होने पर तथा अतुल कुमार चौहान को राजकीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ब्लॉक के मंत्री बनने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बीईओ धीरेंद्र कुमार साहू ने चयनित राधिका अग्रवाल व राजेंद्र पांडे को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में बीआरसी प्रभारी अनिल चौहान, संकुल प्रभारी नगर क्षेत्र सुरेश कुमार, अनिल कुमार शर्मा, मनोज कुमार शर्मा, संजय अग्रवाल, श्वेता मित्तल, अनीता ठाकुर, पंकज कुमार, प्रमोद देवी समेत विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें