रासलीला महोत्सव में कालाकारों ने खेली लट्ठमार होली
प्राचीन श्री गंगे बाबा मंदिर में 7 से 19 सितंबर तक आयोजित बरसाने वाली रासलीला का समापन हुआ। आखिरी दिन विशाल भंडारे और वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा लट्ठमार होली का मनमोहक मंचन किया गया। राधाकृष्ण के...
प्राचीन श्री गंगे बाबा मंदिर में 7 सितंबर से आयोजित बरसाने वाली रासलीला का समापन हो गया। आखिरी दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। वृंदावन से आए कलाकारों ने मंच पर बृज की प्रसिद्ध होली फाग महोत्सव का मनमोहक मंचन किया। कालाकारों ने बृज की प्रसिद्ध लट्ठमार होली भी खेली। गुरुवार को श्री गंगे बाबा मंदिर उदासीन आश्रम के महंत श्री श्री 108 महंत बाबा लखनदास जी महाराज के सानिध्य में वृंदावन से आए कलाकारों ने विगत 7 से 19 सितंबर तक बृज की रासलीला का मंचन कर किया। रासलीला देखने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही। वहीं 13वें दिन गुरुवार को विशाल भंडारे के साथ-साथ रात को वृंदावन से आए कलाकारों ने बृज की सुप्रसिद्ध लठ्ठमार होली खेली। राधाकृष्ण के साथ सभी ने फूलों की होली खेलकर उत्सव के आनन्द के साथ प्रसाद वितरण के बाद आयोजन का समापन हो गया। इस दौरान वेदप्रकाश विद्यार्थी भैया, अभिषेक गोयल, कृष्ण गोपाल सक्सेना, अमित कुमार शर्मा, पंडित केवलानंद जोशी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।