Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsFree Medical Camp for Kanwariyas Launched by Indian Red Cross Society in Kashi Pur

बैलजूड़ी तिराहे पर कांवड़ियों के लिये निशुल्क चिकित्सा शिविर शुरू

काशीपुर। भारतीय रेडक्रास सोसायटी शाखा इकाईके तत्वावधान में ढेला पार बैलजूडी तिराहे पर कांवड़ियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए लगाए गए निशुल्क चिकित्सा शिवि

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSat, 22 Feb 2025 08:26 PM
share Share
Follow Us on
बैलजूड़ी तिराहे पर कांवड़ियों के लिये  निशुल्क चिकित्सा शिविर शुरू

काशीपुर। भारतीय रेडक्रास सोसायटी शाखा इकाई के तत्वावधान में ढेला पार बैलजूडी तिराहे पर कांवड़ियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए लगाए गए निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ शनिवार को मुख्य अतिथि एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. राजीव चौहान, सोसायटी चेयरमैन गुरनाम सिंह गामा ने फीता काट कर किया। सोसायटी सचिव अरुण पंत ने बताया कि शिविर में तैनात चिकित्सक एवं रेडक्रास सोसायटी सदस्य 25 फरवरी तक लगातार कांवड़ियों के स्वास्थ्य उपचार में सेवा कार्य करते रहेंगे। मुख्य अतिथि डॉ. चौहान ने स्वास्थ्य, सेवा और मैत्री भाव से रेडक्रास सोसाइटी द्वारा लगाए गए निशुल्क चिकित्सा शिविर की सराहना करते हुए शिविर के लिए हर संभव सहयोग देने की बात कही। उधर ग्लोबल हॉस्पिटल, सोल हैल्थ केयर दवा कंपनी ने चिकित्सा शिविर के लिए दवाएं उपलब्ध कराने पर चेयरमैन का आभार जताया। यहां सोसाइटी उपाध्यक्ष डॉ. राजीव गुप्ता, कोषाध्यक्ष अरविंद सक्सेना, संजय शर्मा, हरीश जोशी, कौशलेश गुप्ता, जिला कोर कमेटी सदस्य सरोज ठाकुर, अनीता पंत, अधिवक्ता विपिन अग्रवाल, एमए राहुलआदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें