Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsFraud Case Man Accuses Youth of Rs 5 Lakhs Scam in Bajpur

विदेश भेजने के नाम पर लिये 5 लाख हड़पने का आरोप

बुधवार को कोतवाली पहंुचे एक व्यक्ति ने तहरीर देकर एक युवक पर उसके बेटे को विदेश भेजने के नाम पर 5 लाख की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। इस दौरान पीड़ि

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरWed, 26 Feb 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on
विदेश भेजने के नाम पर लिये 5 लाख हड़पने का आरोप

बाजपुर, संवाददाता। बुधवार को कोतवाली पहुंचे एक व्यक्ति ने तहरीर देकर एक युवक पर उसके बेटे को विदेश भेजने के नाम पर 5 लाख की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। ग्राम हरिपुरा निवासी रमेश चंद्र सेन ने तहरीर देकर बताया कि उसने अपने पुत्र उदय को विदेश भेजने के लिए कोतवाली के पीछे कॉलोनी में रहने वाले एक युवक को सितंबर 2024 में 5 लाख 10 हजार रुपए दिए थे। रमेश चंद्र ने बताया कि उनके युवक ने 5 लाख रुपए अपनी बहन के बैंक खाते में लिए थे। साथ ही उन्होंने बताया कि पैसे देने के बाद भी उक्त युवक ने उसके बेटे को विदेश नहीं भेजा। जिसके बाद जब उनके द्वारा उक्त युवक से पैसे वापस मांगे गए तो वक्त युवक ने मात्र 10 हजार रुपए लौटा दिए और बाकी पैसे वापस नहीं कर रहे। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। वही कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है और जल्द कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें