Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsFraud Allegation in Bazpur Man Claims Rs 7 3 Lakh Loan Scam

बाजपुर में बैंक लोन के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का आरोप

बाजपुर में एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी है कि तीन लोगों ने बैंक लोन के नाम पर 7 लाख 30 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है। पीड़ित ने बताया कि उसे केवल 35 हजार रुपए मिले जबकि लोन की राशि उनके खातों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरMon, 17 Feb 2025 08:54 PM
share Share
Follow Us on
बाजपुर में बैंक लोन के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी का आरोप

बाजपुर, संवाददाता। सोमवार को कोतवाली में एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर तीन लोगों पर बैंक लोन के नाम पर 7 लाख 30 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। ग्राम महेशपुरा निवासी राकेश पुत्र रामकिशन ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी तीन लोगों ने उसे बैंक से लोन दिलाने का भरोसा दिया था। जिसके बाद उक्त लोगों ने राकेश की अपनी पत्नी ज्योति के नाम पर रामराज रोड स्थित एक बैंक से 7 लाख 65 हजार रुपए का लोन पास करवा दिया। इस दौरान राकेश ने बताया कि उक्त लोगों ने उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए लोन की रकम बैंक से अपने खातों में ट्रांसफर करवा ली जिसकी जगह उसे मात्र 35 हजार रुपए मिले हैं। इस दौरान पीड़ित ने उक्त तीनों लोगों पर यह भी आरोप लगाया कि जब उसने आरोपियों से पैसे मांगे तो लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले में एक तहरीर प्राप्त हुई है जिसकी जांच एसआई देवेंद्र मनराल द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें