ऑनलाइन निवेश के नाम पर लाखों की ठगी का आरोप
काशीपुर में एक व्यक्ति ने कंपनी में निवेश करने का झांसा देकर कई लोगों से लाखों रुपये ठगे। आरोपी ने निवेशकों को झूठे वादे किए और बाद में पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत की,...
काशीपुर, संवाददाता। कंपनी में रकम निवेश करने पर मोटे मुनाफे का झांसा देकर एक व्यक्ति ने कई लोगों से लाखों रुपये की रकम ऐंठ ली। तहरीर देने पर पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। इस मामले में प्रार्थना पत्र पर सुनवाई कर कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश कुंडा थाना पुलिस को दिए हैं। कुंडा थाने के ग्राम मिस्सरवाला निवासी इमरान पुत्र युनुस ने अपने अधिवक्ता अब्दुल सलीम के माध्यम से कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि अगस्त, 2024 को उसके घर बाजपुर के ग्राम गुमसानी निवासी रहमत अली पुत्र अली बख्श आया। उसने खुद को रनलीव कंपनी का मालिक बताते हुए कहा है कि उसकी कंपनी में ऑनलाइन निवेश करने पर कई गुना मुनाफा होता है। इस बात पर विश्वास कर उसने रहमत अली द्वारा बताए गए क्यूआर कोड पर अपने और पत्नी के खाते से विभिन्न तिथियों में रकम ट्रांसफर कर दी। उनके अलावा रहमत ने सलीम, अब्दुल कादिर, क्रांति, नरगिस, गुलाम अहमद, आसिफ, शहजाद अली, मुशाहिद हुसैन, मंतशा, किफायत आदि से करीब 20-25 लाख रुपये की रकम ऐंठ ली। काफी समय बाद रुपये वापस मांगने पर रहमत ने रकम मांगने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि उसका काम ही ठगी करने का है। पीड़ितों ने एसएसपी को तहरीर भेजी, लेकिन केस दर्ज नहीं किया। प्रार्थना पत्र पर सुनवाई कर जसपुर के न्यायिक मजिस्ट्रेट ने कुंडा थाना पुलिस को आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।