Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरFire in house due to short circuit loss of millions

शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, लाखों का नुकसान

काशीपुर। शार्ट सर्किट से लगी आग में घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। मोहल्लेवासियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। आग से लगभग दो लाख रुपये मूल्य के नुकसान का अनुमान...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSat, 28 Dec 2019 08:09 PM
share Share

काशीपुर। शार्ट सर्किट से लगी आग में घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। मोहल्लेवासियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। आग से लगभग दो लाख रुपये मूल्य के नुकसान का अनुमान है।ग्राम गिरधई निवासी सुरेंद्र पुत्र रूप सिंह बाजपुर रोड स्थित एक सरिया फैक्ट्री में काम करता है। लगभग चार महीने पहले फैक्ट्री में हुए एक हादसे में सुरेंद्र गंभीर रूप से झुलस गया था। जिसका वर्तमान में इलाज चल रहा है। शनिवार को सुरेंद्र अपने दो बेटे सचिन व अभिषेक को स्कूल भेजने के बाद घर में ताला लगाकर काशीपुर अपनी पत्नी मीनू के साथ दवा लेने आ गया था। इसी बीच दोपहर में उसके कमरे में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे एलसीडी, फ्रिज, कपड़े, तीन तौले सोने के जेवर, रजाई-गद्दे समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। पड़ोसियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। वहीं पीड़ित मीनू ने बताया आग से लगभग दो लाख के नुकसान का अनुमान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें