अगरबत्ती से दोमंजिले मकान में लगी आग
खटीमा, संवाददाता। खटीमा में दोमंजिले मकान में बीते बृहस्पतिवार देर शाम आग लग गई।

खटीमा, संवाददाता। खटीमा में दोमंजिले मकान में बीते बृहस्पतिवार देर शाम आग लग गई। जिससे घर का कीमती सामान जलकर खाक हो गया। लोगों ने मिलकर किसी तरह बुझाई।
वार्ड नंबर-14 में शशि यादव अपने पुत्र गोपाल के साथ रहती हैं। गुरुवार देर शाम उनके दोमंजिले मकान में अचानक आग लग गई। कमरे की खिड़की से धुआं निकलता देख लोगों में अफरातफरी मच गई। काफी देर मशक्कत करने के बाद आग बुझाई जा सकी, लेकिन तब कमरे में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम दो वाहनों के साथ मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग बुझ चुकी थी। अग्निशमन अधिकारी सुभाष जोशी ने बताया कि बंद कमरे में जलती अगरबत्ती से आग लगने की बात कही जा रही है। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।