Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsFire Breaks Out in Haystacks at Two Different Locations in Kashipur
खेत में रखे भूसे में लगी आग
काशीपुर में दो अलग-अलग स्थानों पर खेत में रखे भूसे में आग लग गई। ग्राम परमानंदपुर में अज्ञात कारणों से आग लगी, जिसे फायर यूनिट ने बुझाया। फिर ग्राम जैतपुर में भी भूसे के ढेर में आग लग गई। दोनों जगहों...
Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरMon, 21 April 2025 08:44 PM

काशीपुर । दो अलग-अलग स्थानों पर खेत में रखे भूसे में आग लग गई। जिसे फायर टीम ने मौके पर पहुंचकर बुझाया। सोमवार को शाम ग्राम परमानंदपुर में एक खेत में रखे गेहूं के भूसे में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर यूनिट ने आग को बुझाया। उसके बाद सूचना मिली कि ग्राम जैतपुर में भी एक खेत में रखे भूसे के ढेर में आग लग गई। सूचना पर एक फायर यूनिट मौके के लिए रवाना की गई और आग पर काबू पाया गया। दोनों स्थानों पर आग बुझाने तक भूसा जल गया था लेकिन आग को बढने से रोका गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।