Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़काशीपुरFather-Son Duo Faces Legal Action for Diwali Firing Video on Instagram

दीवाली पर हर्ष फायरिंग कर वीडियो अपलोड करने पर केस

दीवाली पर हर्ष फायरिंग करते हुए पिता-पुत्र ने वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया, जिससे उन्हें मुसीबत में डाल दिया। कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरSat, 2 Nov 2024 05:16 PM
share Share

दीवाली पर हर्ष फायरिंग कर उसकी वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड करना पिता-पुत्र को भारी पड़ गया। वीडियों का संज्ञान लेते हुए कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने पिता-पुत्र समेत तीन लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की एक नाली राइफल कब्जे में लेकर उसके लाइसेंस के निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेज दी है। कुंडेश्वरी के गांव गुलजारपुर निवासी सुखविंदर सिंह पुत्र जागीर सिंह के पास एक नाली लाइसेंसी राइफल है। 31 अक्तूबर को दीवाली की रात सुखविंदर, उसके बेटे गुरजीत सिंह डड्‌डा और पंजाब से आए ममेरे भाई जगदीप सिंह ने अपने घर के आंगन में हर्ष फायर की और वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड कर दी। पुलिस के मुताबकि यह कृत्य आरोपियों ने क्षेत्र में दहशत फैलाने के उद्देश्य से किया है। सूचना पर एसआई संतोष देवरानी ने आरोपियों को चौकी पर लाकर पूछताछ की। जानकारी जुटाकर पुलिस ने हर्ष फायर के मामले में तीनों आरोपियों सुखविंदर, गुरजीत सिंह डड्‌डा और जगदीप सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसआई चंदन सिंह विष्ट ने बताया कि पुलिस ने लाइसेंसी राइफल कब्जे में ले ली। शस्त्र लाइसेन्स के निरस्तीकरण की रिपोर्ट जिला मजिस्ट्रेट को भेजी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें